Search

बोकारो में बसपा नेता कांशीराम की पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Bokaro: बोकारो में बहुजन समाज पार्टी की बोकारो जिला इकाई ने बसपा नेता कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि मनाई. यह कार्यक्रम शनिवार को मैत्री सदन फार्म हाउस सिजुवा में किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार रैना ने किया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=kOgQnpoAvM4

कांशीराम हम सभी के राजनीतिक प्रेरक हैं

जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांशीराम भारतीय राजनीति के चाणक्य थे. बहुजन समाज पार्टी धनबाद जोन के प्रभारी देवानंद राम ने कहा कि कांशीराम हम सभी के राजनीतिक प्रेरक हैं. जिन्होंने हम बहुजनों को राजनीति का पाठ पढ़ाया. आज हम भारत के सभी राज्यों में अपने बहुजन हित की राजनीति कर रहे हैं. सामाजिक क्रांति से राजनीति का उदय होता है. यह बात कांशीराम ने हम सभी को पढ़ाया है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटा

मोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम
कहा कि कांशीराम ने अपने परिवार का परित्याग कर हम बहुजनों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. ऐसे त्यागी और बलिदानी नेता बहुत कम हैं. कांशीराम ने राजनीतिक क्रांति को शिखर तक पहुंचाकर बहन मायावती को उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई. सर्वजन समाज उनके इस योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा. इस कार्यक्रम में जिला महासचिव रणधीर कुमार मिश्रा,  मनोज कुमार, उपाध्यक्ष नजीर अहमद, फुल देव यादव और इंद्र देव शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाई

के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp