Search

दिशोम गुरु आखिरी जोहार : गुरु जी के अंतिम संस्कार में नेताओं का जुटान, सांसद संजय सिंह बोले– वे झारखंड की ताकत थे

Ranchi :   झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के नेता दिशोम गुरु का सोमवार की सुबह निधन हो गया. आज उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में गुरु जी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. गुरु जी के जाने से देश भर में शोक की लहर है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से भी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आप सांसद संजय राउत रांची पहुंच गए हैं. 

दिशोम गुरु झारखंड की ताकत थे : सांसद संजय सिंह 

रांची पहुंचकर सांसद संजय सिंह ने दिशोम गुरु के निधन पर शोक व्यक्त किया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह झारखंड, हेमंत सोरेन, उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आप और अरविंद केजरीवाल की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वे झारखंड के पीछे की ताकत थे. उन्होंने झारखंड के लिए लंबा संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन राज्य और इसके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है.  

 

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तेजस्वी भी आएंगे रांची

बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची आ रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. तेजस्वी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमें कल यह दुखद समाचार मिला. हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते हैं. शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. कहा कि गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने रांची जा रहा हूं, जो रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में, जो उनका पैतृक आवास है, में  किया जाएगा. 

 

शुभचिंतक और समर्थक गुरु जी अर्पित कर रहे श्रद्धांजलि

इधर जेएमएम के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां भारी संख्या में शुभचिंतकों और समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है. लोग बाबा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

 

शिबू सोरेन के आवास के बाहर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की है. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp