Saurav Singh Ranchi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) झारखंड में टेरर फंडिंग, विदेशी हथियार की बरामदगी और मानव तस्करी से संबंधित 15 चर्चित मामलों की जांच कर रही है. एनआईए झारखंड के जिन 15 चर्चित मामलों की जांच कर रही है, उनमें रांची जिला के 02 पलामू के 01, चतरा के 02, गिरिडीह के 03, लातेहार के 04, सरायकेला के 01 और खूंटी के 01 मामले शामिल हैं. इन सभी मामलों को एनआईए के द्वारा टेकओवर किया गया है. इसे भी पढ़ें -
रांची">https://english.lagatar.in/ranchi-police-disclosed-previous-murder-cases-sent-criminals-to-jail/44284/">रांची पुलिस ने पूर्व के हत्याकांडों का किया खुलासा, अपराधियों को भेजा जेल
क्या है एनआईए
एनआईए की स्थापना भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए की गयी थी. यह एक संघीय जांच एजेंसी है. यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है. इस एजेंसी को राज्यों से विशेष अनुमति के बिना राज्यों में आतंक संबंधी अपराधों से निपटने के लिए विशेष अधिकार प्राप्त हैं. यह एजेंसी 31 दिसंबर 2008 को भारत की संसद द्वारा पारित अधिनियम राष्ट्रीय जांच एजेंसी विधेयक 2008 के लागू होने के साथ ही अस्तित्व में आ गयी थी. दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी की स्थापना 2008 में मुंबई हमले के बाद की गयी थी. क्योंकि मुंबई हमले के बाद ही आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एक केंद्रीय एजेंसी की जरूरत महसूस की गयी थी. इसके संस्थापक महानिदेशक राधा विनोद राजू थे. जिनका कार्यकाल 31 जनवरी 2010 को समाप्त हो गया था. इनके बाद शरद चंद्र सिन्हा ने कार्यभार संभाला था. वर्तमान में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी योगेश चंद्र मोदी, एनआईए के महानिदेशक हैं.
ये हैं वो 15 चर्चित मामले
1- 9 जुलाई 2008 को रांची बुंडू स्थित एसएस की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बुंडू थाना में 65/2008 मामला दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 30 जून 2017 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 2017 दर्ज किया था. 2 - नक्सली सुधाकर के भाई बी. नारायण रेड्डी और दोस्त सत्यनारायण रेड्डी को रांची पुलिस ने 30 अगस्त 2017 25 लाख रुपये नकद और आधा किलोग्राम सोना के साथ के पकड़ा था. इस मामले में रांची के चुटिया थाना में 180/2017 मामला दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 31 अक्टूबर 2017 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 14/2017 दर्ज किया था. 3- पलामू पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी श्याम और उसके दो साथियों को 22 नवंबर 2017 को लेवी के पांच लाख रूपया और हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में पांकी थाना में कांड संख्या 157/2018 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 9 जुलाई 2018 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 23/2018 मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था. 4- चतरा पुलिस ने कुख्यात टीपीसी उग्रवादी कमलेश गंझू को 14 अप्रैल 2017 को 36 लाख रूपया, एक एके 47, एक पिस्तौल और 56 गोली के के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में चतरा लावालौंग थाना में कांड संख्या 18/2017 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 9 जुलाई 2018 को टेकओवर कर कांड संख्या आरसी 22/2018 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. 5 - गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में लेवी के 6 लाख रुपया के साथ नक्सली मनोज कुमार पकड़ा गया था. इस मामले में डुमरी थाना में कांड संख्या 6/2018 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 9 जुलाई 2018 टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 21/2018 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. 6 - भाकपा माओवादी नक्सली के निशानदेही पर 5 मार्च 2018 को गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली साहित्य बरामद हुआ था. इस मामले में डुमरी थाना में कांड संख्या 26/2018 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 9 मई 2018 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 19/2018 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. 7 - गिरिडीह के मधुवन थाना क्षेत्र में पकड़े गए 16 नक्सलियों के निशानदेही पर 1125 आधार कार्ड, 160 एटीएम और 200 बैंक अकाउंट मिले थे. इस मामले में 22 फरवरी 2018 को मधुबन थाना में कांड संख्या 4/2018 दर्ज किया गया था. जिसे 14 अप्रैल 2018 को एनआईए ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 13/2018 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. 8 - टीपीसी नक्सलियों के द्वारा झारखंड और बिहार में लेवी वसूलने के मामले में चतरा जिले के टंडवा थाना में 11 जनवरी 2016 को कांड संख्या 2/2016 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 16 फरवरी 2018 को कांड संख्या आरसी 6/2018 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. 9 - लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के जर्मन मेड हथियार बरामद होने के मामले में 3 दिसंबर 2018 को कांड संख्या 225/18 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 26 जून 2019 को टेकओवर कर कांड संख्या आरसी 13/2019 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. 10 - सरायकेला- खरसांवा के कुकरूहाट बाजार में पुलिस बल पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने 9 दिसंबर 2020 को टेकओवर कर मामले की जांच शुरू की है. 11- लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में 22 नवंबर 2019 को चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में चंदवा थाना में दर्ज कांड संख्या 25/2019 को एनआईए ने 24 जून 2020 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 25/2020 कर मामले की जांच शुरू की है. 13 - मानव तस्करी के मामले में खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना में 19 जुलाई 2019 को कांड संख्या 7/2019 दर्ज हुआ था. जिसे एनआईए ने 4 मार्च 2020 को टेकओवर कर कांड संख्या आरसी 9/2020 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. 14 - लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में NIA ने मामला दर्ज कर लिया है. एनआईए ब्रांच रांची ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. 15 - 5 जनवरी 2020 को लातेहार पुलिस ने पांच लाख रूपया के साथ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के चंदवा थाना में कांड संख्या 04/2020 दर्ज किया गया था. जिसे एनआईए ने तीन नवंबर 2020 को टेकओवर कर कांड संख्या आरसी 38/2020 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. https://english.lagatar.in/water-reservoir-scheme-hanging-in-the-balance-for-last-5-years-between-forest-and-irrigation-department-deoghar-dc-asked-for-information/44271/
Leave a Comment