Search

पाकुड़ जिला प्रशासन और वहां के लोगों से सीखें दूसरे जिले, कैसे तोड़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन, अब सिर्फ हैं 100 एक्टिव केस

  • जिले में अबतक मिले हैं 1355 मरीज, 1249 ने दी कोरोना को मात, सिर्फ 6 की मौत
  • बिहार-बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ में प्रशासन और जनता के सहयोग से कोरोना पर कंट्रोल

Ranchi : दो राज्यों की सीमा पर होने के बावजूद झारखंड के पाकुड़ जिले में कोरोना संक्रमण सबसे कम फैला है. पाकुड़ जिला प्रशासन की सक्रियता और वहां के लोगों के सहयोग से यहां संक्रमण की चेन धीरे-धीरे टूट रही है. जहां रांची जिले में 17976 एक्टिव केस हैं, वहीं पाकुड़ जिले में सिर्फ 100 एक्टिव केस हैं. अबतक जिले में सिर्फ 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. जिले में अबतक कुल 1355 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 1249 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को सिर्फ दो पॉजिटिव मरीज जिले में मिले हैं.

बिना कोविड टेस्ट के सीमा में प्रवेश करने की इजाजत नहीं

जिला प्रशासन की सख्ती की वजह से अबतक पाकुड़ जिला में स्थिति बहुत नहीं बिगड़ पाई है. बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा यह जिला कोविड गाइडलाइन का पूरी ईमानदारी से पालन करने की वजह से बुरी हालत में नहीं पहुंचा है. जिला प्रशासन ने झारखंड-बंगाल सीमा स्थित पाकुड़िया के राधानगर चेकपोस्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. बिना कोरोना जांच के लोगों को झारखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

ईमानदारी से लोग कर रहे हैं कोविड गाइडलाइन का पालन

दूसरे जिलों की तरह पाकुड़ के भी प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं. प्रशासन की टीम ने सभी लौटे लोगों की कोरोना जांच के बाद उन्हें कड़ाई से होम क्वारेंटाइन निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया है. जिले के लोग भी प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सभी दुकानें बंद हैं. दोपहर दो बजे के बाद दुकान खुला मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

पांच दिन में 126 से घटकर 100 हुए एक्टिव केस

बीते 5 दिनों में 126 एक्टिव केस से घटकर अब यहां 100 एक्टिव केस रह गये हैं. 25 अप्रैल को सिर्फ 4 नये मरीज मिले. 26 अप्रैल को 14 नये मरीज मिले, लेकिन 32 लोगों ठीक भी हुए. 27 अप्रैल को 12 नये केस आये, जबकि 27 लोग डिस्चार्ज हुए. 28 अप्रैल को 10 नये केस आये, वहीं सिर्फ एक व्यक्ति ठीक हुआ. 29 अप्रैल को सिर्फ दो नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 100 हो गई.

दूसरे प्रमंडलों से कम संक्रमित मिल रहे हैं संथाल में

सिर्फ पाकुड़ ही नहीं संथाल के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति दूसरे प्रमंडलों से बेहतर है. गोड्डा में अभी 557 एक्टिव केस है, जबकि कुल 3736 संक्रमितों में से 3141 ठीक हो चुके हैं. 38 लोगों की जान गई है. वहीं देवघर में फिलहाल 1420 एक्टिव केस हैं, दुमका जिले में 1165, जामताड़ा जिले में 1339 और साहेबगंज जिले में 287 एक्टिव केस हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp