Search

ईद, सरहुल और रामनवमी पर रांची जिले में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द

Ranchi: रांची जिले में ईद, सरहुल और रामनवमी पर्वों के दौरान शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पदाधिकारी और कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों को इस अवधि में ड्यूटी पर बने रहना होगा. यदि किसी विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता होगी, तो उसे उपायुक्त की अनुमति से ही स्वीकृत किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि ईद, सरहुल और रामनवमी रांची जिले में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाए जाते हैं. इन पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा

के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp