Ranchi : झारखंड में दुर्गा पूजा महापर्व को देखते हुए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द किये जाने की सूचना है. आठ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल रहेंगी. इस संबंध में मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आईजी अभियान ने आदेश जारी किया है. तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ है. राज्य भर में बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा के पंडाल लगते हैं. भारी संख्या श्रद्धालु पूजा में शामिल होते हैं. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों और पंडालों में रहती है. दुर्गा पूजा पूर्व पर शांति व्यवस्था को कायम रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके चलते राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.
विशेष परिस्थितियों में मिलेगी छुट्टी
जारी आदेश में कहा गया हैं कि इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को तैयारी की स्थिति में रखा जाये. विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, डीआईजी और आईजी के द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जायेगा.