‘हेरा फेरी 3’ छोड़ना पड़ा महंगा, परेश रावल ने लौटाया साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत

Lagatar desk : एक्टर परेश रावल एक बार फिर चर्चा में हैं. अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि वह फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने फिल्म से अलग होने के बाद अपनी साइनिंग फीस ब्याज समेत मेकर्स को वापस लौटा दी है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 11 लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट लिए थे.जिसे अब 15% ब्याज के साथ लौटा दिया गया है. इसके अलावा, फिल्म छोड़ने से हुई असुविधा के लिए उन्होंने अतिरिक्त राशि भी अदा की है अक्षय कुमार ने भेजा था लीगल नोटिस : इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म के सह-कलाकार अक्षय कुमार ने परेश रावल को फिल्म बीच में छोड़ने पर ₹25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फीस थी 15 करोड़ रुपये : एक रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कुल 15 करोड़ रुपये फीस मिलनी थी.इनमें से ₹14.89 करोड़ रुपये फिल्म की रिलीज़ के एक महीने बाद मिलने थे. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की कुछ शर्तें और समयसीमा परेश रावल को स्वीकार नहीं थीं, जिस कारण उन्होंने फिल्म से हटने का निर्णय लिया फिल्म की शूटिंग और रिलीज़ : फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है और इसे 2027 में रिलीज़ करने की योजना है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि परेश रावल की जगह फिल्म में कौन लेता है . और ‘बाबू भइया’ तथा ‘राजू’ की जोड़ी को दर्शक किस नए अंदाज में देख पाएंगे.
Leave a Comment