Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आरपीएफ बूथ से कुछ दूर क्विक वाटर अरेंजमेंट रूम में हुई चोरी मामले में दो दिन बाद आरपीएफ ने चोरी के आरोप में एक युवक चंदन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ ने चोरी किए गए सैमसंग का एलईडी, सीपीयू व यूपीएस भी बरामद कर लिया है. युवक को टाटानगर रेलवे संस्थान के पास से पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें : हल्दीपोखर से भागकर बनारस जा रही युवती को आरपीएफ ने उसकी मां को सौंपा
गिरफ्तार युवक स्टेशन के सामने एक झोपड़ीनुमा मकान में रहता है. उसे बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. स्टेशन में हुई चोरी की सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से टाटानगर आरपीएफ को मिली थी. उसके खिलाफ टाटा पोस्ट में रेलवे संपत्ति चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है.
[wpse_comments_template]