Search

लीना मणिमेकलाई ने फिर किया ट्वीट, मेरी काली Queer हैं, हिंदुत्व को नष्ट करती हैं, लोगों ने कहा, बेशर्मी की भी हद होती है....

NewDelhi : फिल्ममेकर लीना मणिकेमलाई मां काली पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर इन दिनों विवादों में हैं. उनके खिलाफ भारत में कई स्थानों पर केस दर्ज किये गये हैं. लीना मणिमेकलाई की इस फिल्म पर रोक लगा दी गयी है. लेकिन इसके बाद लीना ने एक और विवादित ट्वीट किया, जिसमें लीना ने शिव -पार्वती बने कलाकारों के सिगरेट पीते हुए दिखाया. इस पर फिर बवाल खड़ा हो गया. लेकिन लीना ने कुछ और ही ठान लिया है. उसने फिर एक ट्वीट किया, लीना मणिमेकलाई लिखा, मेरी काली क्वीर हैं, वह स्वतंत्र आत्मा हैं, वो पितृसत्ता पर थूकती हैं, वो हिंदुत्व को ध्वस्त और पूंजीवाद को नष्ट करती हैं. वो अपने हजारों हाथों से सभी को गले लगाती हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/spg-team-reached-deoghar-for-pm-modis-arrival-will-take-over-the-command-of-security-system/">पीएम

मोदी आगमन को लेकर SPG की टीम पहुंची देवघर, संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था का कमान

कौन होते हैं Queer ?

Queer वो लोग होते हैं, जो अपने बारे में तय नहीं कर पाते हैं कि वो फिजिकली लड़के को चाहते हैं या फिर लड़की को.  ये खुद को आदमी, औरत, ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन या बाइसेक्शुअल... कुछ भी नहीं मानते हैं. असल में LGBT में जितने भी प्रकार हैं, उन्हें Queer कहा जा सकता है. ये वो लोग होते हैं जो खुद को लेकर कंफ्यूज होते हैं और अपनी पहचान तय नहीं कर पाते हैं. इसे भी पढ़ें : अमरनाथ">https://lagatar.in/amarnath-accident-15-pilgrims-killed-more-than-40-missing-15000-people-rescued-rescue-operation-underway/">अमरनाथ

हादसा : 15 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से ज्‍यादा लापता,15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, Rescue Operation जारी

 लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

बता दें कि काली के पोस्टर पर शुरू हुआ विवाद बहुत आगे बढ़ चुका है. अब डायरेक्टर लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने इसे जारी किया है.  एमपी के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि वो कनाडा बेस्ड डायरेक्टर लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की मांग करते केंद्र सरकार से अपील करेंगे. इसके अलावा लीना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में केस  दर्ज हुए हैं इसे भी पढ़ें : 5G">https://lagatar.in/gautam-adani-can-bet-in-the-race-for-5g-spectrum-there-will-be-a-direct-competition-with-jio-airtel/">5G

स्पेक्ट्रम की दौड़ में गौतम अडानी, लगा सकते हैं दांव, जियो-एयरटेल से होगा सीधा मुकाबला

हिंदुस्तान से बाहर बैठकर कुछ भी बोल लो

लीना मणिकेमलाई  के ट्वीट को लोग बेशर्मी करार दे रहे हैं. मुकेश नाम के यूजर ने लिखा, हिंदुस्तान से बाहर बैठकर कुछ भी बोल लो. हम किसी को मारने के लिए इनाम नहीं रखेंगे. जो कुछ नहीं कर पाते, वही ऐसी बातें बोलते हैं. इस क्रम में हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा, मां काली को हिंदुत्व को खत्म करने के लिए कभी नहीं कहा जाता है, वास्तव में वह राक्षसों को खत्म करने के लिए हथियार रखती हैं. दुनिया के कुछ प्रसिद्ध गैर सरकारी संगठनों से एजेंडा नहीं चलाने का अनुरोध है, जिनका मुख्य उद्देश्य दान के नाम पर धन है. राजेश गोयल नाम के यूजर का कहना था कि पावर, धन के घमंड में इंसान भूल जाता हैं कि उसने ईश्वर का अपमान कर दिया है. उसे ज्ञान ही नहीं होता कि उसने कितना बड़ा पाप किया हैं. इसका दंड उसे कई जन्मों तक भुगतना पड़ेगा.

हिंदू सहिष्णु है, आप उनके धर्म के बारे में कुछ भी कह सकते हैं

शिव प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा, हिंदू सहिष्णु है, आप उनके धर्म के बारे में कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन दूसरे धर्म के लिए ऐसा मत करना, वरना मुसीबत में पड़ जाओगे. बता दें कि लीना मणिमेकलाई ने पहले एक डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर किया था जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था. इतना ही नहीं., उनके हाथ में LGBT समुदाय का झंडा भी दिखाया गया था. इस पर विवाद हुआ और इस फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गयी. इसके बाद लीना ने शंकर-पार्वती बने दो कलाकारों की सिगरेट पीते हुए तस्वीर पोस्ट की और अब नय विवादित ट्वीट किया जिसपर लोग भड़क गये. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp