Kolkata : पश्चिम बंगाल में वाम मोरचा कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगा. बंगाल को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच धार्मिक ध्रुवीकरण से बचाने के लिए इसकी घोषणा की गयी है. बंगाल में लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा है कि बंगाल को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच धार्मिक ध्रुवीकरण से बचाने के लिए हम कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमारे और कांग्रेस के बीच कोई भ्रम नहीं है.
इसे भी पढ़ें : कृषि मंत्री तोमर ने कहा, कानून रद्द करने के सिवाय और क्या चाहिए, बतायें किसान
सीट बंटवारे पर दोनों पार्टियां बात कर रही हैं बात
बिमान बोस ने कहा कि हम चुनाव साथ लड़ेंगे. अभी सीट बंटवारे पर दोनों पार्टियां बात कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता और बंगाल के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि दोनों पार्टियों यानी कांग्रेस और लेफ्ट ने नैतिक रूप से मान लिया है कि एकजुट होकर चुनावी जंग छेड़नी है. कहा कि हम मिलकर राजनीतिक आंदोलन कर रहे हैं.
सीट बंटवारे को लेकर चौधरी ने कहा कि यह अभी अंतिम चरण की बातचीत नहीं हुई है. कहा कि दोनों पार्टियों को एहसास है कि उन्हें एक साथ मिल कर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से लड़ना है
इसे भी पढ़ें : विदेश मामलों की कमेटी में अमेरिका-चीन को लेकर राहुल गांधी ने पूछे सवाल, एस जयशंकर ने दिये जवाब
कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की बात पहले भी कहता रहा है लेफ्ट
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों में पहले भी बैठक हुई है. हालांकि, अब तक सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पायी है. जान लें कि पिछले सप्ताह वाम मोर्चा और कांग्रेस ने फरवरी या मार्च में कोलकाता में संयुक्त रूप से एक विशाल रैली निकालने की बात कही थी.
उस समय कांग्रेस के साथ बैठक के बाद बोस ने कहा कि सभी दलों ने संयुक्त रूप से ब्रिगेड परेड ग्राउंड में फरवरी या मार्च में एक महारैली करने का फैसला किया है. याद दिला दें कि कांग्रेस और वाम दलों ने 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, हालांकि बुरी तरह हार हुई थी. उसके बाद दोनों दल अलग हो गये थे. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी दोनों पार्टियां अलग थीं. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस को भाजपा ने टक्कर दी और राज्य की 18 सीटों पर जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सीधी रेल सेवा को हरी झंडी दिखायी, नैरो-गेज ट्रेन का अनुभव सुनाया