Ranchi: वामदलों ने ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों द्वारा आहूत 20 मई की देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण बंद का समर्थन करने का फैसला किया है. इस दिन वाम दल दो घंटे का चक्का जाम करेंगे और गिरफ्तारी देंगे. बताते चलें कि वाम दल मोदी सरकार के 4 लेबर कोड और किसानों-मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. उनका उद्देश्य मजदूरों और किसानों के अधिकारों की रक्षा करना है. हड़ताल के समर्थन में क्या बनाई है रणनीति -10 मई से पहले जिला स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी और संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे. -15 से 19 मई तक संयुक्त नुक्कड़ सभाएं होंगी और पर्चे वितरित किए जाएंगे. 19 मई की शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. -20 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे का चक्का जाम किया जाएगा और गिरफ्तारी दी जाएगी. -10 मई को राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त प्रेस वार्ता की जाएगी. इसे भी पढ़ें- बिलावल">https://lagatar.in/bilawal-bhutto-also-admitted-that-supporting-terrorism-is-no-secret/">बिलावल
भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं

वामदलों ने किया ऐलान, 20 मई को दो घंटे का चक्का जाम
