Search

महंगाई के खिलाफ वाम दलों ने निकाली रैली

हेड - सब हेड - धनबाद : वाम मोर्चा धनबाद ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के कारण बढ़ती महंगाई के खिलाफ 13 नवंबर को जिला परिषद मैदान से "मंहगाई विरोधी रैली" निकाली. "भाजपा सरकार का देखो खेल, महंगा किया है राशन- तेल" नारे के साथ रैली पार्क मार्केट हीरापुर मुख्य मार्ग होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. भारी बारिश में सभा करते हुए माकपा जिला सचिव कामरेड संतोष कुमार घोष ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में 5 एवं 10 रुपये की मामूली कटौती की घोषणा से आम जनता को कोई राहत नहीं मिली है. पेट्रोल और डीजल पर अलग अलग प्रति लीटर 33 और 32 रुपयों का उत्पाद शुल्क लगा है. यह कटौती अत्यंत मामूली है इससे आमलोगों का बोझ हल्का नहीं होगा. यह कुछ राज्यों में उप चुनाव के बाद भाजपा विरोधी नतीजों से आतंकित होकर हड़बड़ी में लिया गया निर्णय है. तेल की कीमतों को एक तार्किक स्तर पर रखना है तो केन्द्र सरकार को उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौतियां करनी होंगी और तेल पर जबरन लादे गए अधिभार को खत्म  करना होगा. मासास के पूर्व जिला अध्यक्ष कॉ. हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सबका साथ, सबका विश्वास तथा सबका विकास कोरा साबित हुआ है, महंगाई जानलेवा हो गई है. मोदी सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों को लागू करने में मस्त है. माले जिला सचिव कॉ. कार्तिक प्रसाद ने कहा कि जनता परेशान हो रही है. पेट्रोल, डीजल महंगा होने से खाने पीने वाली सभी वस्तुओं के दाम भी दोगुना बढ़ गये हैं. कमरतोड़ मंहगाई से आम जनता की माली हालत खस्ता हो गई है. महंगाई की मार का असर हर समुदाय के त्योहारों पर सीधा देखा गया है, जिससे आम जनता में काफी आक्रोश है. सभा की अध्यक्षता करते हुए कॉ. सुरेश प्र गुप्ता ने कहा कि जन विरोधी भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार अगर महंगाई को काबू में नहीं करती है तो, देश में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : राशन">https://lagatar.in/thousands-stolen-in-ration-shop/">राशन

दुकान में हजारों की चोरी   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp