संदेहास्पद मौत से जल्द पर्दा हटाए पुलिस, दोषियों को मिले कड़ी सजा : मनीष जायसवाल
Hazaribagh : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के लुंदरू निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा (55 वर्ष) का शव संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की अहले सुबह मिला. टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा में उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की. इसको लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से सहयोग का आग्रह किया. उसके बाद तत्काल विधायक ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर तुरंत टाटीझरिया थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया और मृतक के परिजनों से इस संबंध में आवेदन दिलाया. उसके बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने एचएमसीएच अधीक्षक को पत्र भेजकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया. मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट के आदेश पर तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया, जिनके नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम हुआ. मेडिकल बोर्ड में पोस्टमार्टम स्पेशलिस्ट डॉ. अजय भेंगरा, डॉ. सव्यसांची मंडल एवं डॉ. संजीव हेंब्रम शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को विधायक के एंबुलेंस से मृतक के आवास पर भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : सचिवालय घेराव कार्यक्रम में उपद्रव मामले में भाजपा के 41 नेताओं कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी
इधर मृतक के शोकाकुल परिजनों के आग्रह पर परिजनों से मिलने खुद विधायक मनीष जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे. विधायक मृतक के पुत्र एवं परिजनों से मिलकर उनका ढांढ़स बंधाया तथा उन्हें आश्वस्त कराया कि मौत के रहस्य से पर्दा जरूर उठेगा. विधायक ने पुलिस प्रशासन से यथोचित कार्रवाई करने को कहा.
मानिंद और सामाजिक व्यक्ति थे महावीर प्रसाद कुशवाहा
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि महावीर प्रसाद कुशवाहा अपने गांव सहित आसपास के इलाके के लिए बेहद ही मानिंद एवं सामाजिक व्यक्ति थे. उनकी रहस्यमय तरीके से मौत होने से इलाके में मातम पसर गया है.
शाम को मित्रों के साथ निकले थे अपनी दुकान से, फिर नहीं लौटे
मृतक के परिजनों ने बताया कि महावीर प्रसाद कुशवाहा मंगलवार की शाम में अपने मित्रों के साथ दुकान से निकले थे. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे. सुबह उनका संदेहास्पद परिस्थिति में शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह बताएं, क्या निशिकांत को बताकर काम करते हैं लोकपाल और चुनाव आयोग : सुप्रियो भट्टाचार्य