धनबादः नवंबर क्रांति को याद करते हुए मासस सहित सभी वामपंथी दलों ने रविवार को बड़ी संख्या में रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं, कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों तथा पूंजीवाद के खिलाफ और समाजवाद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मीडिया से कहा कि मासस हर वर्ष झारखंड के हर जिले में नवंबर क्रांति मनाती है. आज 7 नवंबर को उस परंपरा को दुहराते हुए रणधीर बर्मा चौक पर नवंबर क्रांति को याद किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए मांग की कि सरकार किसान और मजदूरों के विरोध में पारित कानूनों को जल्द वापस ले. उन्होंने महंगाई के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जनता कोरोना काल में बेरोजगारी झेल रही है। इधर बढ़ती महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है. प्रदर्शन में शामिल अन्य वामपंथी दलों के नेताओं ने भी केन्द्र सरकार को जम कर कोसा. यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181916&action=edit">राष्ट्रीय
कैंसर जागरुकता दिवस को भूल गया स्वास्थ्य विभाग [wpse_comments_template]
नवंबर क्रांति पर वामपंथियों ने केन्द्र सरकार को कोसा

Leave a Comment