शिविर की अध्यक्षता एसडीजेएम ने की
शिविर में गरीबी उन्मूलन पर लोगों को जानकारी दी गई. अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने जागरुकता शिविर की अध्यक्षता की. एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने कहा कि आजादी का 75वां साल अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. कानूनी जागरुकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि गरीबी उन्मूलन को लेकर सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं. इसका लाभ उठाने की आवश्यकता है. आपको योजनाओं का लाभ अगर नहीं मिलता है तो तेनुघाट अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव को आवेदन दें. उस पर त्वरित कार्रवाई होगी. गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि कानून के दायरे में सभी लोग रहते हैं. कानून हमारे जीवन में बहुत जरूरी है. इसे भी पढ़ें- मोतिहारी">https://lagatar.in/two-teenagers-died-after-being-crushed-by-a-tractor-in-motihari/">मोतिहारीमें ट्रैक्टर पलटने से दो किशोरों की मौत
बिना कानून के एक कदम भी नहीं चल सकते
बीडीओ ने कहा कि बिना कानून के हम एक कदम भी नहीं चल सकते. गोमिया में विधिक सहायता केंद्र खुला है. इसमें आप को मुफ्त कानूनी सहायता मिलती है. इसलिए उसका लाभ उठाएं. साथ ही मनरेगा के बारे में भी विशेष जानकारियां दी गई. गोमिया अंचल आधिकारी ने गरीबी उन्मूलन के संबंध में कई योजनाओं की चर्चा की. अधिवक्ता महुआ कारक ने अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को उनके कई सारे कानूनों के बारे में जानकारियां दीं. मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने मोटरयान दुर्घटना, दहेज प्रथा और डायन प्रथा सहित कई कानूनों की जानकारियां दीं. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-jhamumos-bend-panchayat-committee-reconstituted-byal-kisku-appointed-chairman/">चाकुलिया:झामुमो की बेंद पंचायत कमेटी पुनर्गठित, बयाल किस्कू बनाए गए अध्यक्ष [wpse_comments_template]
Leave a Comment