Search

कानूनी शोध का है विशेष महत्व: चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव एनयूएसआरएल रांची के 16वां स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि एनयूएसआरएल सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कहा कि कानूनी शोध और विशेषज्ञता आज के समय में विशेष महत्व रखती है और NUSRL इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है. कुलपति प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पाटिल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की एनआइआरएफ रैंकिंग में सुधार हुआ है. यह शीर्ष 10 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की ओर अग्रसर है. झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने छात्रों को जिला एवं सत्र न्यायालयों की ओर भी प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया. न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने विश्वविद्यालय के आरंभिक दिनों की स्मृतियों को साझा करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की. समारोह के दौरान विश्वविद्यालय में 200 मेगावाट के नए सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ, जिससे कुल क्षमता 300 मेगावाट हो गई है. साथ ही, एक नया पावर हाउस भी शुरू किया गया. एमओयू और सम्मान समारोह एनयूएसआरएल और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 35 छात्र और 13 टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही 15 छात्रों को मेरिट और खेल छात्रवृत्ति दी गई तथा 10 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. जीसु केतन पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें- पाक">https://lagatar.in/big-attack-on-pak-army-10-soldiers-killed-bla-takes-responsibility/">पाक

सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी
Follow us on WhatsApp