Ranchi: झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सह कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा, सुजित नारायण प्रसाद के निर्देश तथा न्यायायुक्त सह अध्यक्ष डालसा, रांची के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची की ओर से रविवार को कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन रांची जिला के सभी 18 ब्लॉकों में संपन्न हुआ. जिसमें विभिन्न विभागों जैसे श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता परिसंपत्ति के रूप में लाभुकों में वितरित की गई तथा सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरित
मालूम हो कि अनगड़ा, बेड़ो, बुण्डू, बुड़मू, ईटकी, कांके, खेलारी, मांडर, नगड़ी, नामकूम, ओरमांझी, राहे, रातू, सोनाहातू एवं तमाड़ ब्लॉक में कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
ओरमांझी ब्लॉक में जिला स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मिथलेश कुमार, अपर न्यायायुक्त 6 सह विशेष न्यायाधीश (एफटीसी) थे. उन्होंने झारखंड पीड़ित प्रतिकर स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये एवं पीड़ित पुनर्वास के लिये विधिक सेवा प्राधिकार, रांची का कार्य के विषय में बताया.
डालसा सचिव ने दी सुविधाओं की जानकारी
डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची से मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समय-समय पर शिविर लगाकर जरूरतमंद लाभूकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है. मांडर ब्लॉक में न्यायिक दंडाधिकारी, नुमान खान ने जागरूकता कैंप का जायजा लिया एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. डालसा सचिव ने कहा कि डालसा, रांची के द्वारा लाभुकों का चयन कर परिसंपत्तियों का वितरण जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है. सशक्तिकरण शिविर में झालसा की योजना जैसे मानवता, कत्तर्व्य, श्रमेव वन्दते, तृप्ति, चेतना, निरोगी भवः, आत्मनिर्भरता एवं शक्ति आदि योजनाओं पर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के द्वारा की बेहतर तैयारी की गई थी.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश आयोग की रिपोर्ट : भारत पर लापता लोगों और कैदियों की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप