चिराग पासवान के साथ बातचीत हो रही है : लालू
इधर, दिल्ली से पटना आ रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है और इसमें चिराग भी शामिल हो रहे हैं. चारा घोटाला के एक मामले में पेश होने दिल्ली से पटना आ रहे राजद सुप्रीमो ने चिराग पासवान, कांग्रेस और शरावबंदी को लेकर पत्रकारों के सवालों का जबाव दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधान परिषद चुनाव में राजद, कांग्रेस और चिराग पासवान की पार्टी एक साथ चुनाव लड़ेगी. इसके लिए चिराग पासवान के साथ बातचीत हो रही है, जबकि कांग्रेस उनकी पुरानी सहयोगी है और दोनों पार्टी कई चुनाव एक साथ लड़ चुकी है. इसे भी पढ़ें – आरोप:">https://lagatar.in/allegation-prosperity-builder-is-building-on-tribal-land-on-the-co-operation-of-those-who-have-access-to-power-despite-the-ban/">आरोप:रोक के बावजूद सत्ता तक पहुंच रखने वाले की सह पर समृद्धि बिल्डर आदिवासी भूमि पर कर रहा निर्माण
हुलास पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक
लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय की अध्यक्षता में हुई पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड के सदस्य इस बात पर एकमत थे कि पार्टी को परिषद का चुनाव लड़ना चाहिए लेकिन उसे अकेले नहीं लड़ना चाहिए. वहीं बैठक के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि इस संबंध में राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भेजा जाएगा. बैठक में सभी नेता एक गठबंधन चाहते थे और हम विकल्प तलाशने के लिए इसे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ रहे हैं. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी भी शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – नवजोत">https://lagatar.in/navjot-sidhus-attitude-said-i-will-remain-loyal-to-rahul-and-priyanka-till-my-death/">नवजोतसिद्धू के बदले तेवर, कहा – मरते दम तक रहूंगा राहुल और प्रियंका का वफादार
28 नवंबर को चिराग कर सकते हैं घोषणा
घटनाक्रम से परिचित लोगों ने कहा कि संभवत: पार्टी राजद के साथ गठजोड़ करेगी और चिराग पासवान पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर 28 नवंबर को इस संबंध में कुछ घोषणा करेंगे. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राजद ने विधान परिषद के 24 सीटों में चिराग की पार्टी को 5-6 सीटों की पेशकश की है. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, हम गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष ही लेंगे. बता दें कि लोजपा(रामविलास) का फिलहाल बिहार के किसी भी सदन में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. इनका एक अकेला विधायक था जो जदयू में चला गया और पार्टी में विभाजन के बाद, लोजपा (रामविलास) के पास चिराग पासवान के रूप में लोकसभा में केवल एक सांसद है. वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पांच सांसद हैं. इसे भी पढ़ें – नीतीश">https://lagatar.in/jagdanands-support-to-nitish-if-a-rjd-leader-is-caught-drinking-then-expelled-from-the-party/">नीतीशको जगदानंद का समर्थन, राजद का कोई नेता शराब पीते पकड़ाया, तो पार्टी से निष्कासित [wpse_comments template]
Leave a Comment