Search

विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से जा रहे हैदराबाद

Dhanbad: धनबाद के सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की तबीयत बिगड़ गयी. इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए शनिवार को उन्हें धनबाद से बोकारो भेजा गया. यहां से उन्हें एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा जा रहा है. बता दें कि उनका इलाज धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में चल रहा था. वे आईसीयू में थे. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हो गए थे.

बिहार">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-the-post-of-audit-officer-application-process-started/51155/">बिहार

लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

फेफड़े में संक्रमण

 बता दें कि 12 अप्रैल को विधायक को एशियन जालान अस्पताल में भर्ती किया गया था. डाक्टरों का कहना है कि विधायक के फेफड़े में संक्रमण हो गया है. उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए मेडिका रांची में बेड आरक्षित कराया गया, लेकिन विधायक व उनके परिजन चेन्नई या हैदराबाद के किसी अस्पताल में इलाज कराना चाहते हैं. इसलिए उन्हें हैदराबाद शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है.

अस्पताल में लगी समर्थकों की भीड़

इसलिए उन्हें शनिवार को धनबाद से बोकारो भेजा गया. यहां से एयर एंबुलेंस से उन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. यह सूचना फैलने पर उनके समर्थक जालान अस्पताल पहुंचने लगे. लेकिन कारोना प्रोटोकॉल के कारण किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp