Search

मेदिनीनगर में विधायक ने MMCH का किया निरीक्षण, लापरवाही पर भड़के

Palamu: मेदिनीनगर में डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने MMCH का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे हॉस्पिटल की अव्यवस्था, डॉक्टरों की अनियमिता और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखकर भड़क गये. इस दौरान विधायक अस्पताल के सभी वार्डों में गये. एक-एक डॉक्टर कक्ष को देखे और सबकी उपस्थिति की जानकारी भी ली. इसे भी पढ़ें-ऑटो">https://lagatar.in/police-reveals-auto-robbery-case-three-arrested/37061/">ऑटो

लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार उन्होंने बताया कि सूचना पट में दर्शाए गए समयानुसार डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचते हैं. मरीजों को अधिकतर दवा और इंजेक्शन मार्केट से खरीदकर लाना पड़ता है. जिले का मुख्य अस्पताल होने के कारण मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज को RIMS रेफर कर दिया जाता है. कई मरीज रास्ते मे ही दम तोड़ देते हैं. देखें वीडियो-

अव्यवस्था पर नाराज

इस दौरान विधायक ने नेत्र, हड्डी, आईसीयू, एक्सरे और सीटी स्कैन कक्ष का निरीक्षण किया. मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. वार्ड में भ्रमण के दौरान विधायक की नजर मरीजों को दिए जा रहे खाने पर पड़ी. उसमें पाया कि मरीजों को पानी वाली दाल दी जा रही है. सब्जी के नाम पर सिर्फ आलू दिया जा रहा है. विधायक ने इस अव्यवस्था पर काफी नाराजगी जताई और अस्पताल प्रबंधन को तत्काल मरीजों को अच्छा खाना उपलब्ध कराने को कहा. इसे भी पढ़ें-  CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJ

में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी

विधायक ने कहा कि आगे से अगर ऐसी गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी. गलत कार्य करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे. निरीक्षण करने के बाद विधायक अस्पताल के मेन गेट पर वार्ड का बोर्ड लगवाने को कहा. कहा कि मेन गेट पर ही एक बोर्ड लगाया जाय कि किस तारीख में कौन सा डॉक्टर बैठता है. वह किस कमरे में बैठता है. इसे अंकित किया जाए, ताकि गांवों से आने वाले मरीज परेशान न हों. इसे भी पढ़ें-  सांसद">https://lagatar.in/mp-jayant-sinha-held-ddmc-meeting-with-deputy-commissioner-water-will-reach-every-house/37222/">सांसद

जयंत सिन्हा ने उपायुक्त के साथ डीडीएमसी की बैठक की, हर घर में पहुंचेगा पानी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp