पर नकेल कसने की कवायद शुरू, जानिए 22 ऐसे बड़े नक्सलियों को जो है झारखंड पुलिस के रडार पर
पैर पर किया गया सेमी प्लास्टर
मोच के 4-5 घंटे के बाद सरयू राय को काफी तेज दर्द होने लगा. दोपहर में एक्सरे कराया तो पता चला कि पैर की अंगुली में फ्रैक्चर है. जिसके बाद वो जमशेदपुर लौट आये. टीएमएच में सेमी प्लास्टर किया गया. डॉक्टरों के कहा है कि कुछ दिन बाद दोबारा पैर का एक्सरे कराया जायेगा. यदि ठीक नहीं हुआ तो पक्का प्लास्टर करना पड़ेगा. डॉक्टरों ने विधायक को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है. इसके बाद सरयू राय ने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसे भी पढ़ें -इंडोनेशिया">https://lagatar.in/indonesia-plane-crash-human-limbs-and-debris-found-at-the-accident-site/16714/">इंडोनेशियाप्लेन क्रैश : दुर्घटना स्थल पर मिला मानव अंग और मलबा
सरयू राय ने दो दिनों तक वन क्षेत्रों का किया भ्रमण
सरयू राय ने बताया कि दो दिन तक सारंडा वन के किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, करमपदा, गुआ, सलाई, सेडल आदि खनन व वन क्षेत्रों का उन्होने भ्रमण किया. पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में लौह अयस्क का बेशुमार अवैध खनन हुआ. इससे पहले उन्होंने झारखंड सरकार के खान सचिव और पश्चिमी सिंहभूम के तत्कालीन उपायुक्त के. श्रीनिवासन द्वारा लौह अयस्क के अवैध खनन का मामला उजागर किया था. इसमें उन्होंने शाह ब्रदर्स और ओएमएम को निजी स्वार्थवश लाभ पहुंचाने के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच की मांग की थी. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hooliganism-of-supporters-of-mp-assaulted-public-for-hearing-complaint/16707/">धनबाद: सांसद के समर्थकों की गुंडागर्दी, फरियाद सुनाने पहुंची जनता के साथ किया मारपीट

Leave a Comment