Search

जमीन बंदोबस्ती का हवाला देकर पूजा रोकने का प्रयास, विधायक ने की पहल

Ramgarh: दुलमी प्रखंड के बोरवा टोला स्थित हरहद कंडेर में दबंगों ने अपनी बंदोबस्ती जमीन का हवाला देकर रामनवमी की पूजा रोक दी. हालांकि ग्रामीणों की आपबीती सुनने के बाद विधायक की पहल पर पूजा शुरू हुई. जहां बुधवार को निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में पूजा करने गए लोगों को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा रोक दिया गया. जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इधर सूचना पाकर रजरप्पा पुलिस भी मौके पर पहुंची और हो रहे पूजा-पाठ को बंद करने का आदेश दिया. और दोनों पक्षों को थाने में मामले को सुलझाने की बात कही.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/73911530-90c2-4f07-afc3-bf5fabddb68122222222-1.jpg"

alt="" class="wp-image-53202" width="836" height="557"/>
विधायक की पहल पर पूजा-पाठ संपन्न कराया गया

दरअसल ग्रामीण रामनवमी के अवसर पर निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में गांव के संजू सिंह, अभय सिंह और परमानंद सिंह मौके पर पहुंचे और उक्त भूमि को अपनी रैयती भूमि बताकर पूजा करने से रोक दिया. साथ ही उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं करने की भी बात कही. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि वे यहां पिछले 15 वर्षों से मंदिर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले किसी ने नहीं रोका.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/just-stop-god-read-the-dark-night-of-corona-the-struggle-of-life-the-queues-of-ambulances-and-people-wandering-for-breath/53130/">Jharkhand

news | शाम की न्यूज डायरी | 21 April | बस करो भगवान … पढ़िये, कोरोना की स्याह रात, जिंदगी की जद्दोजहद, एंबुलेंस की कतारें व सांस के लिये भटकते लोग ! | इसके अलावा अन्य खबरें

इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना रामगढ़ विधायक ममता देवी को दी. विधायक के निर्देश पर कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की आस्था को देखते हुए पूजा को शुरू करवाया. मंगलेश ने कहा कि रामनवमी के दिन किसी को पूजा से रोकना आस्था के साथ खिलवाड़ है. दोनों पक्षों की ओर से दो दिन बाद रजरप्पा थाना में कागजातों को पेश कर विवाद को सुलझाया जायेगा. इधर रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. छानबीन कर उचित निर्णय लिया जाएगा. मौके पर प्रदीप महतो, भुनेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, प्रमोद सिंह, रविंद्र सिंह, ठाकुर दास महतो, राजू कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp