Search

राफेल पर नींबू मिर्ची, सेना का मनोबल तोड़ रही है कांग्रेस : भाजपा

NewDelhi : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और इंडी अलायंस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसे पाकिस्तान सीमा पर भारत को निशाना बनाता है, फिर शांति की बात करता है, वैसे ही कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता सिद्धारमैया, चरणजीत सिंह चन्नी और अजय राय लगातार सेना के मनोबल को तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं. त्रिवेदी ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक बनाती है, जहां से कलमा पढ़ने की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया में सिद्धारमैया और चन्नी के बयानों को हाइलाइट किया जा रहा है, जबकि भारत में पाकिस्तानी नेताओं के बयान नहीं दिखाये जाते. त्रिवेदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान के पुराने याराने पर सवाल उठाते हुए इन बयानों को निंदनीय और युद्ध के समय में “भीतरघात करार दिया, और इसकी कड़ी भर्त्सना की. सुधांशु त्रिवेदी  ने  कहा, पहलगाम हमले के बाद, भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है. सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना की तरफ से यदाकदा गोलीबारी की जा रही है. दूसरी ओर सीमा के अंदर से कांग्रेस व इंडी गठबंधन के नेता निरंतर बयानों की गोलाबारी भारतीय सेना को लक्षित करते हुए कर रहे हैं. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांगड़ा में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर नींबू मिर्ची वाले बयान पर कहा, कांग्रेस खुद एक मजाक बन गयी है. कहा कि राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई थी. कांग्रेस नेताओं को याद रखना चाहिए कि इस तरह के बयानों पर उन्हें बार-बार कोर्ट से फटकार मिली है. इसे भी पढ़ें : जातिगत">https://lagatar.in/caste-census-congress-said-modi-had-to-bow-down-before-rahul/">जातिगत

जनगणना : कांग्रेस ने कहा, राहुल के सामने मोदी को झुकना पड़ा
 
Follow us on WhatsApp