Lagatar Desk: मुंबई की फिल्म सिटी में एक स्टूडियो के सेट पर तेंदुआ दिखने और एक मृत कुत्ता अधखाई हालत में मिलने के बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों में दशहत फैल गई है. महाराष्ट्र वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक एवं अध्यक्ष और राज्य वन विभाग के मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने बताया कि घटना रविवार रात की है. सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों की कई टीमों ने मौके का दौरा कर स्थिति का आकलन किया.
गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के सेट पर घूमते तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. शर्मा ने बताया कि कुत्ते पर हमला करने की घटना के बाद से सेट पर काम करने वाले कर्मचारी घबराए हुए हैं. यह फिल्म सिटी संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान की सीमा पर है और वन क्षेत्र आरे मिल्क कॉलोनी से भी सटी है. इन जगहों पर तेंदुओं का आना जाना लगा रहता है. शर्मा ने कहा, ‘‘हम नियमित रूप से परिसर में गश्त करेंगे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. चूंकि फिल्म सिटी वन क्षेत्र के पास ही है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और वन विभाग के निर्देशों का पालन करना चाहिए.’’ उन्होंने बताया कि प्रतीत होता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में था. शर्मा ने कहा, ‘‘जंगली जानवरों के शिकार की तुलना में कुत्तों का शिकार करना आसान होता है. जंगल में घास और झाड़ियां अधिक होने के कारण जंगली जानवरों को मारना तुलनात्मक रूप से कठिन होता है’’ उन्होंने बताया कि वन्यजीव स्वयंसेवकों के साथ मिलकर वन विभाग तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाएगा. शर्मा ने कहा, ‘‘ऐसे इलाकों में लोगों को समूहों में चलना चाहिए, अंधेरे में अकेले नहीं जाना चाहिए, चलते समय मोबाइल रेडियो चालू करके टॉर्च का उपयोग करना चाहिए ताकि अगर आसपास कोई जंगली जानवर हो तो वह दूर चला जाए.
Leave a Reply