Search

धनबाद  जिले में अलख जगाने के लिए कुष्ठ जागरुकता रथ रवाना

Dhanbad : कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी तक अभियान के तहत आज रविवार को सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत और एडीएम डॉ कुमार ताराचंद ने बरमसिया स्थित कुष्ठ कॉलोनी से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां सभी ने कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता फैलाने की शपथ ली. सिविल सर्जन ने बताया कि यह रथ विभिन्न प्रखंडों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करेगा. कुष्ठ अन्य बीमारी की तरह बहुत ही कम संक्रामक रोग है और बैक्टीरिया के कारण चमड़ी एवं नसों को प्रभावित करता है. चमड़ी पर किसी प्रकार का दाग होने और उसमें ठंडा या गर्म, चुभन या दर्द का एहसास नहीं होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bapu-bowed-his-weapon-with-the-power-of-truth-deputy-commissioner/">धनबाद

: बापू ने सत्य की ताकत से शस्त्र को झुकाया : उपायुक्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp