Search

लेस्लीगंज: युवक की पिटाई मामले में एक गिरफ्तार

Lesliganj (Palamu): लेस्लीगंज के कसमार गांव में 13 दिसंबर की रात एक युवक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पिटाई कांड का नामजद अभियुक्त करमा गांव का नूर आलम है. लेस्लीगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने काफी सक्रियता दिखाई. प्राथमिकी के 24 घंटे के अंदर ही पांच नामजद अभियुक्तों में से एक को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें- मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-mob-lynching-attempt-in-satbarwa-fir-registered-on-five/">मेदिनीनगर:

सतबरवा में मॉब लिंचिंग का प्रयास, पांच पर प्राथमिकी दर्ज          

पुलिस ने कसमार गांव में की छापेमारी

लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के नेतृत्व में गुरुवार को कसमार गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया था. आरोपी को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आईओ परमानंद पाल ने बताया कि संज्ञान में मामला आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि इस तरह का अपराध किसी भी परिस्थिति में क्षम्य में नहीं है. कानून को अपने हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-law-on-mob-lynching-congress-minority-front-happy/">जामताड़ा:

मॉब लिंचिंग पर कानून, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा खुश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp