शराब छोड़ महिला कारोबारी फरार
मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा शराब से भरी करीब 30 बोतल तथा सात जार शराब को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि पुलिस की दबिश देख शराब बेचने में लिप्त महिला कारोबारी फरार हो गई. मौके पर पुलिस द्वारा 100 लीटर से अधिक देसी शराब को नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान और भी तेज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें – केटीपीएस">https://lagatar.in/ktps-death-of-injured-worker-workers-strike-continues-to-demand-compensation/">केटीपीएस: घायल वर्कर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर मजदूरों की हड़ताल जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment