Search

Lesliganj : खरना के पूर्व घाट जगाने घाटों पर पहुंची छठ व्रती, महिलाओं ने छठ के गीत गये

Lesliganj ( Palamu) :  छठ पर्व में खरना के दिन छठ व्रती छठ घाट को जगाती हैं. इसी परंपरा के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों के छठ व्रती मंगलवार की संध्या भगवान भास्कर को दंडवत करते हुए घाट जगाने घर से निकल. दंडवत करते व्रतियों के पैर छूने के लिए जगह-जगह पर लोगों की भीड़ नजर आई. इस दौरान कई युवा श्रद्धालु सड़क को गमछे से साफ करते देखे गये. इसके पूर्व लेस्लीगंज, ढेला, कोर्ट खास, कुंदरी, कोईरीपतरा, कुराईनपतरा,कठौंधा, जगतपुरवा, राजोगाड़ी, मुंदरिया, सोनेसरइ, झरकटिया, भकाशी, नौडीहा, गोपालगंज सहित अन्य गांव के छठ घाटों पर जाने वाली सड़कों को वहां की पूजा समिति व स्थानीय लोगों द्वारा साफ सफाई की गयी.इधर व्रती घाट पहुंचकर दतवन की. इसके उपरांत घाट पर स्नान कर काफी देर पानी में खड़ी रह कर सूर्य की उपासना की. मौके पर महिलाएं छठ पर आधारित कई लोक गीत गायी. इसके उपरांत व्रती अपने-अपने घरों में आकर खरना की तैयारी की.इधर लेस्लीगंज, ढेला और कोट खास छठ घाटों को पूरी तरह से सजा कर तैयार कर दिया गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp