Search

आपदा में अवसर ढूंढने वालों के लिए सबक, रांची के कई लोग जिंदगी बचाने में जुटे

Ranchi : अवधेश कुमार ठाकुर नामक युवक कोरोना संक्रमित मरीजों को सहायता पहुंचा रहे हैं. वो ऐसा वाट्सअप के माध्यम से कर रहे हैं.अवधेश ने व्हाट्अप पर 19 अप्रैल 2021 को एक ग्रुप बनाया. इस ग्रुप में समाज सेवियों को जोड़ा, जो लोगों की इस कोरोना काल में मदद कर रहे हैं. उनके इस ग्रुप का नाम है `Helping Ranchi People`. उन्होंने इस ग्रुप के जरिये बहुत सारे जरूरतमंदों की मदद की. एक दिन में करीब 10 से 15 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और बेड दिलाने में मदद कर रहे हैं.

बता दें कि अवधेश डोरंडा कॉलेज में इंटरमीडिएट शिक्षक हैं. इस वाट्सअप ग्रुप में उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, मिथिला युवा मंच और रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस वालंटियर को शामिल किया है. वह समाजिक कामों में बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं. डोरंडा कॉलेज में 2016 से वह कंप्यूटर शिक्षक के रूप में योगदान दे रहे हैं. उनकी इस सोच को रांची की जनता सलाम कर रहा है.अवधेश का हेल्पलाइन नंबर 9234442290 है.जिन भी मरीजों को मदद कि जरुरत हो वो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp