Search

हार से मिला सबक, अब गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान

Patna : लोजपा (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने उप चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए अब गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.  हालांकि महागठबंधन और राजग में से किसके साथ गठबंधन होगा, इस पर उन्होंने पत्ता नहीं खोला. उन्होंने यह दावा किया कि प्रदेश में जल्द मध्यावधि चुनाव होगा. चुनाव आने पर गठबंधन पर फैसला लेंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही.

उत्तर प्रदेश और पंजाव में विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा

चिराग ने अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाव में विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों में प्रदेश इकाई की ओर से चुनाव लडऩे का प्रस्ताव आया था, जिसे पार्टी ने मान लिया है. वे यूपी का चुनावी दौरा प्रारंभ करेंगे. यदि क्षेत्रीय दलों से गठबंधन हुआ तो ठीक है नहीं तो सभी सीटों पर लोजपा अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से दोहराया. इसे भी पढें - झारखंड">https://lagatar.in/cm-honored-57-policemen-including-chaibasa-sp-on-jharkhand-foundation-day/">झारखंड

स्थापना दिवस पर चाईबासा एसपी समेत 57 पुलिसकर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित

अवैध शराब के कारोबारियों को सरकार का संरक्षण

चिराग ने प्रदेश में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर राज्य सरकार पर हमला भी किया. आरोप लगाया कि शराब तस्करों और अवैध शराब के कारोबारियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. इसमें बड़े पुलिस और प्रशासनिक अफसर संलिप्त हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके आश्रितों में से एक-एक को सरकारी नौकरी और परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. इसे भी पढें - एमजीएम">https://lagatar.in/deranged-youth-who-reached-mgm-hospital-to-marry-sister-in-laws-sister-threatened-to-commit-suicide-by-climbing-on-the-balcony/">एमजीएम

अस्पताल में भाभी की बहन से शादी करने पहुंचा विक्षिप्त युवक छज्जे पर चढ़ आत्महत्या करने की दी धमकी

मुख्यमंत्री को जमीनी सच्चाई जाकर देखनी चाहिए

उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का हम पूरा समर्थन करते थे और आज भी इसके समर्थन में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को जमीनी सच्चाई जाकर देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने गोपालगंज, बेतिया और मुजफ्फरपुर में पीडि़त परिवारों से जाकर मुलाकात की और उनका दर्द बांटने का प्रयास किया है. ऐसे तीन परिवार से मिला जिनकी बेटियों की शादी हाल में होने वाली थी. उन तीन बेटियों की शादी कराने का पूरा जिम्मा उठाया है. इसे भी पढेंगे - सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-appeals-returned-youth-to-mainstream-will-give-employment-with-respect/">सीएम

ने की अपीलः भटके युवा मेनस्ट्रीम में वापस लौटें, सम्मान के साथ देंगे रोजगार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp