- बिना किसी आदेश के अरगोड़ा चौक पर वीर बुधु भगत की प्रतिमा की जा रही स्थापित
- विधि व्यवस्था की हो सकती समस्या
- अरगोड़ा चौक पर एक दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध
Ranchi : अरगोड़ा चौक पर कुछ आदिवासी संगठन बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं. इस संबंध में अरगोड़ा थाना प्रभारी ने रांची एसएसपी को पत्र लिखकर पूरी स्थिति की जानकारी दी है. थाना प्रभारी ने अपने पत्र में लिखा है कि अरगोड़ा चौक पर शहीद वीर बुधु भगत की प्रतिमा स्थापना का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है.
थाना प्रभारी ने लिखा कि प्रतिमा स्थापना के खिलाफ चंदन कुमार सहित 135 लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया है, जिसकी जांच चल रही है. स्थानीय लोगों के विरोध के कारण रांची नगर निगम ने प्रतिमा स्थापना पर तुरंत रोक लगा दी है. उन्होंने इस स्थिति से अरगोड़ा चौक पर में विधि व्यवस्था भंग होने की चिंता जाहिर की है.
थाना प्रभारी ने एसएसपी से अरगोड़ा चौक पर एक दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया है, ताकि अरगोड़ा चौक पर शांति व्यवस्था बनी रहे और विधि व्यवस्था भंग ना हो.