New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं को पत्र लिखा और निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी मतदान आंकड़ों में कथित विसंगतियों पर सवाल उठाये. खड़गे ने अपने पत्र में इंडिया अलायंस के नेताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठायें. कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी दो चरणों में मतदान के रुझानों से घबराये हुए हैं
उन्होंने पत्र में कहा, हमें भारत के निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए और इसे जवाबदेह बनाना चाहिए. खड़गे ने कहा, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के तौर पर लोकतंत्र की रक्षा करना और निर्वाचन आयोग की स्वतंत्र कार्यप्रणाली की रक्षा करना हमारा सामूहिक प्रयास होना चाहिए. उपरोक्त सभी तथ्य हमें यह प्रश्न पूछने के लिए मजबूर करते हैं- क्या यह अंतिम परिणामों में गड़बडी करने का प्रयास तो नहीं है? खड़गे ने कहा, हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले दो चरणों में मतदान के रुझानों से किस तरह घबराये हुए और निराश दिख रहे हैं.
हमारा उद्देश्य जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है
पूरा देश जानता है कि सत्ता के नशे में चूर एक निरंकुश शासक पद पर बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा, मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि हमें सामूहिक रूप से, एकजुट होकर और स्पष्ट रुख के साथ ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है. कई विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी को लेकर सवाल उठाये हैं. जान लें कि संसदीय चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment