झील सहित अक्साई चिन में सड़कों-पुलों का जाल बिछा रहा चीन, सैटलाइट तस्वीरें यही बता रही
दो बार निकल चुका है विज्ञापन, दोनों में अधिकतम उम्र सीमा इस बार के सीमा से अलग
झारखंड ग्रेजुएट लेवल- 2021 (JSSC_CGL) परीक्षा को लेकर बीते दिनों निकाले गये विज्ञापन में आयोग ने जो कट ऑफ डेट मांगा है, वहां, इसी परीक्षा के लिए पूर्व में निकाले 2016 और 2019 के विज्ञापन में दिये अधिकतम उम्र सीमा से अलग है. तय है कि नये विज्ञापन के अनुसार हजारों झारखंडी अभ्यर्थी JSSC_CGL परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. इसे भी पढ़ें-2022">https://lagatar.in/shehnai-will-ring-in-the-house-of-tv-actor-actress-in-2022-4-couples-will-tie-the-knot/">2022में टीवी एक्टर-एक्ट्रेस के घर गूंजेगी शहनाई, 4 कपल्स शादी के बंधन में बंधेगे!
डॉ अजय कुमार ने भी 1 अगस्त 2015 करने की मांग की है
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने भी इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में एक अगस्त 2015 करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पहली बार पिछली सरकार में विज्ञापन निकला था. जिसमें अधिकतम आयु सीमा का कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2015 रखा गया था. अब जेएसएससी द्वारा जारी नए विज्ञापन में अधिकतम आयु सीमा का कट ऑफ डेट सभी पदों के लिए एक अगस्त 2021 रखा गया है. जो अभ्यर्थियों के लिए सही नहीं है. इसे भी पढ़ें-खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-3-crore-people-got-corona-vaccine-in-11-months-17-days-in-jharkhand/">खुशखबरी: झारखंड में 11 माह 17 दिन में 3 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका [wpse_comments_template]

Leave a Comment