
स्वर्णजयंती और एलटीटी एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच, सुरक्षित सफर के साथ बढ़ी सीट क्षमता

Ranchi : हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और हटिया एलटीटी एक्सप्रेस के रेक एलएचबी रेक में बदल दिए गए हैं. एलएचबी कोच होने से यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा. इन कोचों की सीट संख्या भी पारंपरिक कोचों की तुलना में अधिक है. इससे ट्रेन में अधिक संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे. जर्मन की एलएचबी तकनीक ( लिंक हाफमैन बुश) से बने यह कोच पारंपरिक कोचों की तुलना में हल्के हैं. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/preparation-for-the-third-wave-of-corona-8-staff-from-all-districts-will-be-trained/91526/">कोरोना
इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/incab-industry-of-jamshedpur-will-be-revived-chief-secretary-held-a-meeting-on-the-initiative-of-saryu-rai/91438/">जमशेदपुर
[wpse_comments_template]
Leave a Comment