Search

रांची : 29 लावारिस शवों का मुक्ति संस्था ने किया सामूहिक अंतिम संस्कार

Ranchi : रिम्स के शव गृह में रखे हुए 29 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार मुक्ति संस्था ने किया. पूरे विधि-विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजायी गयी थी. जिसके बाद संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि दी. गौरतलब है कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम की ओर से लकड़ी उपलब्ध कराया जाता है. रिम्स से शवों को पैक कर जुमार नदी के तट पर लाया गया था. चिता सजा कर अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया. संस्था की ओर से अब तक 1441 शवों का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया जा चुका है. इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/hemant-will-flag-off-the-chief-ministers-village-vehicle-scheme-2022-from-giridih-the-proposal-will-be-passed-in-the-cabinet/">मुख्यमंत्री

ग्राम गाड़ी योजना-2022 को गिरिडीह से हरी झंडी दिखाएंगे हेमंत, कैबिनेट में पारित होगा प्रस्ताव !
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/fineral.jpg"

alt="29 लावारिस शवों का मुक्ति संस्था ने किया सामूहिक अंतिम संस्कार" width="600" height="400" />

संस्था के ये सदस्य रहे मौजूद

शवों के अंतिम संस्कार के दौरान संस्था के सदस्यों में - प्रवीण लोहिया, सौरभ बथवाल, हरीश नागपाल, रवि अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, परमजीत सिंह टिंकु, संदीप पापनेज, सुनील अग्रवाल, अमरजीत गिरधर, आदित्य रजगढ़ीया, केसी चौधरी, राजेश विजयवर्गीय, संदीप कुमार, विकास सिंघानिया, बलबीर जैन, संजय गोयल, सिताराम कौशिक, मनोज पाठक, रवि शंकर शर्मा, नवीन गड़ोदिया, रोहित कुमार, केवल किशोर टाईवाला मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें - बड़कागांव">https://lagatar.in/close-to-the-high-tension-wire-tied-in-the-car-near-the-pay-turn/">बड़कागांव

हादसा : प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, ‘पगार मोड़ के पास गाड़ी में बंधा चोंगा हाईटेंशन तार से सटा, मचा कोहराम’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp