की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) (ओडिशा">https://lagatar.in/cyclone-asani-moving-towards-odisha-rain-with-strong-winds-in-andhra-odisha-government-on-alert/">ओडिशा
की ओर बढ़ रहा Cyclone Asani, आंध्र में तेज हवाओं के साथ बारिश)
अंतिम दिन QIB ने भी दिखायी दिलचस्पी
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) अब तक इस इश्यू को लेकर फीका रिस्पांस दे रहे थे. लेकिन अंतिम दिन QIB के लिए रिजर्व कोटा 2.83 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं NII का हिस्सा 2.91 गुना भरा. वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा भी 1.97 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस तरह कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसे भी पढ़े : जातीय">https://lagatar.in/tejashwi-announces-for-the-demand-of-caste-census-will-travel-on-foot-from-patna-to-delhi/">जातीयजनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी का ऐलान, पटना से दिल्ली तक करेंगे पैदल यात्रा
लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम से मिल रहे कमजोर संकेत
एलआईसी आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो लिस्टिंग को लेकर संकेत कमजोर हो रहे हैं. मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार, ग्रे मार्केट में शेयर की कीमत और घट गयी है. यह इश्यू के पहले दिन से अबतक करीब 60 फीसदी कमजोर हुआ है. 17 मई को कंपनी का शेयर लिस्ट होगा. इसे भी पढ़े : बॉलीवुड">https://lagatar.in/mahesh-babus-big-statement-on-the-bollywood-industry-said-cannot-afford-me/">बॉलीवुडइंडस्ट्री पर महेश बाबू का बड़ा बयान, कहा- मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता
वीकेंड पर भी ओपन था एलआईसी का आईपीओ
बता दें कि एलआईसी आईपीओ को लेकर कई नये रिकॉर्ड बने. यह ना सिर्फ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया. बल्कि पहली बार ऐसा हुआ कि आईपीओ वीकेंड पर भी बिडिंग के लिए खुला रहा. रिटेल इन्वेस्टर्स और इस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए LIC का आईपीओ 4 से 9 मई तक खुला रहा. शनिवार और रविवार को आईपीओ के खुले रहने से इन्वेस्टर्स को बिडिंग के लिए 6 दिन मिले. एलआईसी आईपीओ पहले 2 दिन में ही पूरी तरह से भर गया था. वहीं वीकेंड के 2 दिनों में इसे 41 फीसदी सब्सक्राइब किया गया.4 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था आईपीओ
एलआईसी का मेगा आईपीओ 4 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. यह 9 मई को बंद हुआ. एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर था. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का था. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते थे. इसे भी पढ़े : कांग्रेस">https://lagatar.in/8-congress-mlas-will-meet-the-high-command-on-may-14-irfan-said-many-party-mlas-are-angry-with-the-working-style-of-the-government/">कांग्रेसके 8 विधायक 14 मई को आलाकमान से करेंगे मुलाकात, इरफान ने कहा- पार्टी के कई विधायक सरकार की कार्यशैली से है नाराज [wpse_comments_template]

Leave a Comment