Search

LIC IPO : इन्वेस्टर्स शनिवार-रविवार को भी लगा सकेंगे पैसा, एनएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन

LagatarDesk : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुला है. जो 9 मई तक खुला रहेगा. एलआईसी ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए इसे शनिवार और रविवार को खुला रखा है. यानी इन्वेस्टर्स 7 और 8 मई को भी एलआईसी आईपीओ में पैसे लगा सकते हैं. इसको लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. (देश-विदेश">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">देश-विदेश

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
)

सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कर सकते हैं अप्लाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-25.jpg"

alt="" width="1044" height="1212" /> नोटिफिकेशन के अनुसार, एलआईसी के निवेशक 7 और 8 मई को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आईपीओ सब्सक्राइब कर सकते हैं. यानि आप इस हफ्ते छुट्टी के दिन आराम से एलआईसी के आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-himself-to-be-the-temporary-ceo-of-twitter-parag-agarwal-will-be-on-leave/">एलन

मस्क खुद बनेंगे ट्विटर के Temporary सीईओ! पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी

एलआईसी आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पांस

बता दें कि प्राइमरी मार्केट का सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. एलआईसी ने आईपीओ के जरिए 16.2 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किये थे. लेकिन निवेशकों के जबरदस्त रेस्पांस के बाद 16.24 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है. पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10 फीसदी रिजर्व रखे गये कोटा में 3.02 गुना शेयर सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं एलआईसी के कर्मचारियों का कोटा 2.14 गुना और रिटेल इन्वेटर्स का कोटा 91 फीसदी भर चुका है. इसे भी पढ़े : माइनिंग">https://lagatar.in/jharkahnd-news-mining-lease-case-cm-filed-a-reply-to-the-personally-issued-notice-in-the-high-court/">माइनिंग

लीज मामला : CM ने व्यक्तिगत रूप से जारी नोटिस का हाईकोर्ट में किया जवाब दाखिल

पॉलिसी होल्डर्स को लगाने होंगे 13,335 रुपये

बता दें कि खुदरा निवेशकों के लिए एलआईसी के आईपीओ में तीन कैटेगरी निर्धारित की गयी है. ये पॉलिसी होल्डर, एलआईसी के कर्मचारी और आम निवेशक हैं. आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच है. इसलिए 15 शेयरों का एक लॉट है. पॉलिसी होल्डर्स को कुल 13,335 रुपये लगाने होंगे. पॉलिसी धारकों को आईपीओ में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी. इस तरह से एक लॉट में उन्हें 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसे भी पढ़े : केदारनाथ">https://lagatar.in/open-doors-of-kedarnath-dham-cm-pushkar-singh-dhami-took-blessings-12-thousand-devotees-will-visit-in-a-day/">केदारनाथ

धाम का खुला कपाट, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया आशीर्वाद, एक दिन में 12 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन

रिटेल इन्वेस्टर्स और कर्मचारियों को लगाने होंगे 13560 रुपये

एलआईसी के कर्मचारियों को इस आईपीओ में अप्लाई करने पर 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. उन्हें एक लॉट के लिए 13560 रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक और एलआईसी कर्मचारियों को एक लॉट पर 675 रुपये का बचत होने वाला है. अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारी नहीं हैं तो फिर अपर प्राइस बैंड के मुताबिक 14,235 रुपये लगाने होंगे. एलआईसी आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व है. वहीं 2,21,37,492 शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए आरक्षित है. QIB के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स 2.96 करोड़ से अधिक शेयर रिजर्व हैं. इसे भी पढ़े : महंगे">https://lagatar.in/branded-clothes-can-be-expensive-increase-in-cost-of-cotton-due-to-increase-in-cost/">महंगे

हो सकते हैं ब्रांडेड कपड़े! कॉटन की कीमत बढ़ने से रिटेलर्स का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment