Search

LIC पॉलिसीधारक अब Paytm से जमा कर सकेंगे प्रीमियम, हुआ समझौता

LagatarDesk : भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC और Paytm के बीच बड़ा समझौता हुआ है. इस करार के बाद LIC पॉलिसीधारकों को राहत मिलेगी. अब पॉलिसी प्रीमियम जमा करने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. क्योंकि अब LIC पॉलिसीधारक Paytm के जरिये प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे. पॉलिसीधारक आसानी से घर बैठे अपना पॉलिसी प्रीमियम भर सकते हैं.

इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-3/52300/">आज

का राशिफल : धनु राशि वाले गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें, दुर्घटना होने की संभावना है

17 पेमेंट गेटवे ने लगायी थी बोली

LIC ने इससे पहले भी कई पेमेंट गेटवे के साथ साझा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, LIC की डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी के लिए 17 पेमेंट गेटवे ने बोली लगायी थी. जिसके बाद LIC ने Paytm को अपना पार्टनर बनाया है. Paytm की मल्टीपल पेमेंट सर्विसेज बहुत अच्छी है. पेमेंट की प्रक्रिया और आसान होगी. यूजर्स को पेमेंट के ज्यादा विकल्प मिलेंगे.

कोरोनाकाल में डिजिटल पेमेंट में तेजी

कोरोना काल में डिजिटल पेमेंट में काफी तेजी आयी है. कोरोमाकाल में लगभग 60,000 करोड़ लोगों ने डिजिटल तरीके से प्रीमियम का पेमेंट किया. इस पीरियड में करीब 8 लाख डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिये प्रीमियम पेमेंट किया गया.

पेटीएम के जरिये भर सकेंगे सभी पॉलिसी

LIC ने सभी तरह के कलेक्शन को डिजिटल करने की तैयारी कर ली है. इंश्योरेंस एजेंट्स अब रेमिटेंस कलेक्शन भी ऑनलाइन लेंगे. LIC पॉलिसीधारक पहले भी प्रीमियम का भुगतान पेटीएम, गूगल पे या फोन पे के जरिये कर सकते थे. अब  LIC सभी तरह के पेमेंट ऑनलाइन स्वीकार करेगी.

ऐसे करें पेटीएम से प्रीमियम का भुगतान

पेटीएम एप से प्रीमियम का भुगतान करने के लिए एप खोलकर LIC को सर्च करें. इसके बाद पॉलिसी नंबर डालें. पालिसी नंबर डालते ही आपको अपनी पॉलिसी का प्रीमियम दिखने लगेगा. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें और पिन डालकर पेमेंट पूरा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp