Search

एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स जल्द अपडेट करा लें बैंक अकाउंट डिटेल्स, ताकि क्लेम सेटलमेंट ना हो परेशानी

LagatarDesk :    अगर आप भी एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स हैं. तो आपको बता दें कि आपकी पॉलिसी के तहत क्लेम सेटलमेंट का पेमेंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होगा यानी डाला जायेगा. इसलिए एलआईसी ने पॉलिसी होल्डर्स को बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट कराने को कह रही है. ताकि क्लेम की प्रक्रिया आसान हो सके.

कंपनी पॉलिसी होल्डर्स को NEFT के जरिए करेगी क्लेम सेटलमेंट

पॉलिसी होल्डर्स को बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट कराना होगा. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपने कंपनी को सही बैंक की डिटेल दी है. इससे एलआईसी को NEFT के जरिए क्लेम सेटलमेंट की राशि आपके खाते में भेजने में किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.  एलआईसी ने बताया पॉलिसी पेमेंट किसी दूसरे माध्यम से नहीं होगा. इसे भी पढ़े : पशुपति">https://lagatar.in/pashupati-paras-sees-god-in-pm-modi-advice-given-to-atone-for-chirag/">पशुपति

पारस को पीएम मोदी में दिखता हैं भगवान! चिराग को प्रायश्चित करने की दी नसीहत

विज्ञापन का विवरण

"पॉलिसी होल्डर्स कृपया ध्यान दें. हमें समय पर क्लेम सेटल करने में मदद कीजिए. कृपया मेच्योरिटी डेट या सर्वाइवल बेनिफिट के लिए अपना पॉलिसी डॉक्युमेंट देखिए. इसके बाद डिटेल्स के साथ किसी भी ब्रांच से संपर्क कीजिए. अपना बैंक अकाउंट (एनईएफटी) डिटेल्स उपलब्ध कराइए. NEFT Mandate Form हर ऑफिस में अवेलेबल है. इसे LIC की वेबसाइट www.licindia.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है."

LIC  NEFT पेमेंट में एक यूनिक UTR नंबर होगा जनरेट

हर LIC NEFT पेमेंट में एक यूनिक UTR (यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस) नंबर जनरेट होगा. अगर अकाउंट में क्रेडिट के साथ कुछ मुश्किल आती है तो पॉलिसी होल्डर अपने बैंक से संपर्क कर सकता है और इस UTR नंबर का इस्तेमाल करके कंफर्मेशन के लिए कह सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो इस UTR नंबर के साथ NEFT ट्रांजैक्शन को फॉलो करना बेहद आसान हो जाता है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 FEB।।पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट।।नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना!।।Corbevax को DCGI की मंजूरी।।पूर्वी यूक्रेन को मान्यता देने पर विचार-रूस।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp