इन चीजों पर रहेगा कंपनी का फोकस
अधिकारी ने कहा कि कंपनी अपना फोकस ULIP प्लान, पेंशन स्कीम, एन्युनिटी प्लान और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर बढ़ा रही है. कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को डायवर्सिफाई करना चाहती है. जिससे कंपनी के रेवेन्यू में सुधार आये. साथ ही बिक्री में भी तेजी आयी. मालूम हो कि आने वाले दिनों में कंपनी अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है. LIC का फोकस डिजिटाइजेशन पर भी होगा. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-reached-sadar-hospital-reprimanded-after-seeing-mess-emphasis-on-arrangement-beds/">रांचीDC पहुंचे सदर अस्पताल, गंदगी देख लगायी फटकार, बेड बढ़ाने की व्यवस्था पर दिया जोर
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा होगा आईपीओ
एलआईसी के आईपीओ के जरिये कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये जुटायेगी. इस आईपीओ के जरिये सरकार एलआईसी में अपनी 5 से 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इस आईपीओ के बाद एलआईसी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन जायेगी. इसका वैल्यूएशन रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के आंकड़े को पार कर सकता है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-social-distancing-flouted-in-civil-court-see-the-negligence-of-lawyers-and-clients-in-pictures/">रांची: सिविल कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, तस्वीरों में देखिए वकीलों और मुवक्किलों की लापरवाही
पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट पर मिलेंगे शेयर
रिपोर्ट के मुताबिक, एलाआईसी पॉलिसी होल्डर को आईपीओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. कंपनी अपने ग्राहकों को डिस्काउंट पर शेयर जारी करेगी. कॉरपोरेशन भविष्य में पॉलिसीधारक की भागीदारी के लिए सरप्लस के डिस्ट्रीब्यूशन में बदलाव करेगा. इस समय एलआईसी अपने सरप्लस का केवल 5 फीसदी शेयरधारकों को वितरित करता है. जबकि 10 फीसदी की अनुमति है. बाकी राशि पॉलिसीधारकों को वितरित की जा रही है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-firing-case-opened-in-ccl-railway-siding-five-arrested/">बोकारो: सीसीएल रेलवे साइडिंग में फायरिंग मामले का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment