(Dhanbad) जिले में फिलहाल 120 दुकानों को परमिशन मिली है. इनमें से 40 दुकानें 3 मई को खुल गईं. बाकी दुकानें भी देर शाम से या 4 मई से खुल जाएंगी. नई उत्पाद नीति के तहत दुकानों को सरकार की एजेंसियां चलाएंगी. प्लेसमेंट एजेंसियों ने दुकानों का चयन कर लिया है. बैंक गारंटी मिलने के बाद एजेंसी के साथ एग्रीमेंट हुआ है. अब वर्क ऑर्डर जारी कर लाइसेंस दिया जा रहा है. धनबाद के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में पहले 140 शराब दुकानें थीं. फिलहाल 120 दुकान को चालू किया जा रहा है. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 3 मई की देर शाम से 4 मई तक सारी दुकानें खुल जाएंगी. स्टॉक का मिलान कर लिया गया है.
हीरापुर रतनजी रोड के लोग विरोध पर उतरे
उत्पाद आयुक्त ने कहा कि कई जगह नई शराब दुकानों को भी अनुमति दी गई है. कई जगह लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. हिरापुर के रतनजी रोड के लोगों ने वहां शराब दुकान खोलने का विरोध किया है. दुकान के खिलफ प्रदर्शन भी किया गया. स्थानीय निवासी शुभम और आनंद ने कहा कि यह रेसिडेंशियल क्षेत्र है. शराब दुकान खुलने से शराबियों का जमावड़ा रहेगा. इससे मोहल्ले का माहौल भी खराब होगा. खासकर महिलाओं को आने-जाने में दिक्क्त होगी. इसे लेकर डीसी को भी आवेदन दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302302&action=edit">धनबादके रंगबाज़ से परेशान डॉक्टर का शहर छोड़ने का एलान [wpse_comments_template]

Leave a Comment