Search

एलआईसी का आईपीओ चालू वित्त वर्ष में नहीं आने की खबर का दीपम ने किया खंडन, कहा- तैयारी जारी है

LagatarDesk :     केंद्र सरकार  वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही  में एलआईसी का आईपीओ लाने वाली है. यह खबर काफी दिनों से चर्चा में है. हालांकि सरकार ने अभी तक कोई निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच मीडिया में यह खबरें भी चलने लगी कि इस साल की आखिरी तिमाही में एलआईसी का आईपीओ नहीं आयेंगी. लेकिन सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी की देखभाल करने वाला विभाग दीपम ने इस बात को गलत बताया.

इसी वित्त वर्ष आयेगा एलआईसी का आईपीओ

दीपम ने ट्वीट करके कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वित्त वर्ष एलआईसी का आईपीओ नहीं आ पाने की आशंका जताना गलत है. एलआईसी का आईपीओ इसी साल की आखिरी तिमाही में आयेगी और इसकी तैयारी जारी है. https://twitter.com/SecyDIPAM/status/1472510462159986689

मर्चेंट बैंकर के एक अधिकारी ने जताई थी आशंका

दरअसल एलआईसी के वैल्यूएशन में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है. इसलिए अब तक इससे जुड़ी फॉर्मेलिटी पूरी नहीं हो पायी है. इसके अलावा भी कई कारण है जिसकी वजह से एलआईसी का वैल्यूएशन में परेशानी हो रही है. जिसको ध्यान में रखकर मर्चेंट बैंकर के साथ काम कर रहे एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. इसे भी पढ़े : शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-6-mlas-brought-adjournment-motion-regarding-jpsc-exam-shouting-slogans/">शीतकालीन

सत्र : 6 विधायकों ने JPSC परीक्षा को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया, कर रहे नारेबाजी

एलआईसी की मूल्यांकन प्रक्रिया है बेहद जटिल

अधिकारी के मुताबिक,  इस तरह की स्थिति में एलआईसी का आईपीओ वित्त वर्ष 2021-22 में ही आने की संभावना बहुत ही कम दिख रही है. इस वित्त वर्ष में अब सिर्फ तीन महीने ही रह गये हैं.  LIC  की मूल्यांकन अपने आप में बेहद जटिल प्रक्रिया है. इसकी वजह यह है कि एलआईसी का आकार बहुत बड़ा है. इसके पास रियल एस्टेट परिसंपत्तियां हैं और कई सब्सिडियरी इकाइयां भी हैं. इसे भी पढ़े : 7th-10th">https://lagatar.in/7th-10th-jpsc-the-examination-has-been-conducted-by-the-dcs-of-the-districts-not-from-the-blacklisted-company/">7th-10th

JPSC : ब्लैक लिस्टेड कंपनी से नहीं, जिलों के DC से कराया गया है परीक्षा का संचालन

आईपीओ से 1.75 लाख करोड़ जुटायेगी सरकार

एलआईसी का आईपीओ चालू वित्त वर्ष में आने वाला है. इस आईपीओ के तहत करीब 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य है. एलआईसी ने अपने प्रस्तावित IPO से पहले मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अपनी एसेट क्वालिटी में सुधार किया है. एलआईसी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2021 तक 4,51,303.30 करोड़ रुपये कुल पोर्टफोलियो में से नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स  35,129.89 करोड़ रुपये हैं. सब-स्टैंडर्ड एसेट्स 254.37 करोड़ रुपये हैं. जबकि डाउटफुल एसेट्स 20,369.17 करोड़ रुपये और लॉस एसेट्स 14,506.35 करोड़ रुपये हैं. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/cold-rises-in-delhi-temperature-reaches-3-2-degree-celsius-drizzle-likely/">दिल्ली

में बढ़ी ठंड, पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, बूंदा-बांदी की संभावना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp