LIC और निवेशकों दोनों को फायदा होगा. ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस के मनीष तिवारी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह बात कही. इसे भी पढ़े : विधानसभा">https://lagatar.in/hemant-said-1-lakh-to-dependent-of-deceased-in-a-road-accident-local-will-get-75-percent-reservation-in-industry/37699/">विधानसभा
में बोले हेमंत – सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 1 लाख, स्थानीय को उद्योग में 75 फीसदी मिलेगा आरक्षण
LIC के IPO की प्रक्रिया हो गयी है शुरू
ठाकुर ने यह भी कहा कि IPO की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जब उचित समय आयेगा तब बताया जायेगा कि इसकी बाजार में कीमत कितनी है. सरकार का प्रयास है कि बाजार में इसकी कीमत बढ़े और संस्था में ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश करें. इसे भी पढ़े :अपहरण">https://lagatar.in/ranchi-police-to-go-to-west-bengal-to-bring-chandan-sonar-the-notorious-mastermind-of-kidnapping-to-interrogate-in-many-cases/37672/">अपहरणका मास्टरमाइंड चंदन सोनार को लाने बंगाल जाएगी रांची पुलिस,कई मामलों में करेगी पूछताछ
भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रही रिकवरी
तिवारी ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को खराब बताया. इसके प्रतिवाद में ठाकुर ने यह बातें कही. ठाकुर ने स्पष्ट किया कि कई एजेंसियों ने कहा है कि भारत ने तेजी से रिकवरी की है. भारत की विकास दर भी दोहरे अंक में रहने वाली है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी की नौकरी नहीं जा रही है. बल्कि इससे निवेशकों और LIC दोनों को लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़े :बर्थडे">https://lagatar.in/rrr-film-ss-rajamouli-social-media-special-post-shared-on-birthday-alias-first-look-from-the-film-rrr-surfaced/37682/">बर्थडेपर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, सामने आया फिल्म ‘RRR’ से Alia का पहला लुक
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही सरकार
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाये जाने की संभावना से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद को इस बारे में फैसला करना है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर राज्य भी कुछ टैक्स कम करें और केंद्र भी कुछ कर घटाने पर विचार कर सकता है. इसे भी पढ़े :Facebook,">https://lagatar.in/social-media-web-series-bombay-begams-facebook-instagram-twitter-and-youtube-not-safe-for-kids-ncpcr-chief/37684/">Facebook,Instagram, Twitter और YouTube बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं : NCPCR प्रमुख
Leave a Comment