Ranchi: ब्राम्बे में लाइफ केयर हेल्थ सेंटर का उद्घाटन आजसू पार्टी के नेता सह आमया संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने फीता काटकर किया. मौके पर हेल्थ सेंटर के निदेशक मो फिरोज ने कहा कि विदेशी व आधुनिक मशीनों द्वारा डायबिटीज, कब्ज, ल्यूकोरिया, ब्लड प्रेशर, गैस, त्वचा रोग, हार्ट अटैक आर्थराइटिज, मोटापा, लकवा, सिर दर्द, थकावट, सांस फैलना, थायरॉइड, माइग्रेन, जोड़ो का दर्द, पेट के रोग, गर्दन दर्द, कमर दर्द, नस का दबना, सायटिका का दर्द, गुर्दे का दर्द, मिर्गी का दौरा, बवासीर, स्त्री रोग, लीकोरिया, बांझपन, गुप्त रोग आदि सभी रोगों का इलाज लाइफ केयर हेल्थ सेंटर में किया जाएगा. शनिवा रो उद्घाटन के मौके पर सेंटर में आये लोगों को नि:शुल्क जांच सेवा उपलब्ध करायी गयी. मौके पर यूपी रामपुर के डाॅ जावेद रजा व लखनऊ के डाॅ सहीम ने लोगों को अच्छी सेहत के लिए कई टिप्स दिये. मौके पर मो नसीम, हाफिज जावेद, इरशाद इमाम, नौशाद आलम, मुख्तार अंसारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रांची: चांद नजर आया, बकरीद 17 को : इमारते शरीया
[wpse_comments_template]