
अवैध संबंध में रोड़ा बन रही पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा

Ranchi : रांची सिविल कोर्ट ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही पत्नी की हत्या करने के दोषी पति ललित सिंह पूर्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही कोर्ट ने 10000 का जुर्माना भी लगाया है. इससे पहले शुक्रवार को अपर न्याययुक्त एमसी झा की कोर्ट ने ललित को दोषी करार दिया था. जिसके बाद आज मंगलवार को उसकी सजा की बिंदु पर सुनवाई हुई. बता दें कि यह मामला गोंदा थाना क्षेत्र का था, जहां ललित सिंह पूर्ति ने 7 मार्च 2019 को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.