अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की सजा, दो दिन पूर्व जेलर को धमकाने के मामले में मिल चुकी है सात साल की सजा
करगली ग्राउंड अब बिनोद बिहारी महतो ग्राउंड बना
जगरनाथ महतो ने कहा कि करगली ग्राउंड को बिनोद बिहारी महतो ग्राउंड का नाम देकर सीसीएल प्रबंधन ने काफी सराहनीय काम किया है. करगली ग्राउंड में महानायक बिनो बाबू की आदमकद प्रतिमा लगेगी और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल अकादमी बनाया जाएगा. हेमंत सरकार की प्रशंसा करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंड कि वर्तमान सरकार ने 1932 के खतियान को कैबिनेट से पास करा कर ऐतिहासिक कार्य किया है. इसका दूरगामी परिणाम होगा और मूलवासियों को इसका लाभ मिलेगा.पढ़ो और लड़ो का दिया था नारा
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित बीएड़के क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो ने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था. उन्होंने झारखंड राज्य के गठन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनके पद चिन्हों पर चलकर ही झारखंड का विकास किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-from-today-the-sun-will-move-towards-the-southern-hemisphere-towards-the-tropic-of-capricorn/">हजारीबाग:आज से मकर रेखा की तरफ दक्षिणी गोलार्द्ध की ओर अग्रसर होगा सूर्य

Leave a Comment