Search

बिनोद बिहारी महतो की आदमकद मूर्ति लगेगी और बनेगी बिनोद खेल एकेडमी : जगरनाथ महतो

Bermo: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक बिनोद बिहारी महतो की 99वीं जयंती बेरमो के करगली ग्राउंड में मनाई गई. इसका आयोजन विस्थापित समन्वय समिति की ओर से की गई थी. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बिनोद बिहारी महतो को झारखंड आंदोलन के जनक बताया. उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू और शिबू सोरेन के अथक प्रयास से ही झारखंड अलग राज्य बन सका. उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सकता है. इसे भी पढ़ें–मुख्तार">https://lagatar.in/mukhtar-ansari-sentenced-to-5-years-in-gangster-case-got-seven-years-sentence-for-threatening-jailer-two-days-ago/">मुख्तार

अंसारी को गैंगस्टर केस में 5 साल की सजा, दो दिन पूर्व जेलर को धमकाने के मामले में मिल चुकी है सात साल की सजा

करगली ग्राउंड अब बिनोद बिहारी महतो ग्राउंड बना

जगरनाथ महतो ने कहा कि करगली ग्राउंड को बिनोद बिहारी महतो ग्राउंड का नाम देकर सीसीएल प्रबंधन ने काफी सराहनीय काम किया है. करगली ग्राउंड में महानायक बिनो बाबू की आदमकद प्रतिमा लगेगी और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल अकादमी बनाया जाएगा. हेमंत सरकार की प्रशंसा करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि झारखंड कि वर्तमान सरकार ने 1932 के खतियान को कैबिनेट से पास करा कर ऐतिहासिक कार्य किया है. इसका दूरगामी परिणाम होगा और मूलवासियों को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ो और लड़ो का दिया था नारा

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित बीएड़के क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो ने पढ़ो और लड़ो का नारा दिया था. उन्होंने झारखंड राज्य के गठन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनके पद चिन्हों पर चलकर ही झारखंड का विकास किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-from-today-the-sun-will-move-towards-the-southern-hemisphere-towards-the-tropic-of-capricorn/">हजारीबाग:

आज से मकर रेखा की तरफ दक्षिणी गोलार्द्ध की ओर अग्रसर होगा सूर्य

ये रहे मौजूद

मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, कांग्रेस के गिरिजाशंकर पाण्डेय, एटक नेता लखन लाल महतो, रवीन्द्र कुमार मिश्रा, काशीनाथ सिंह, देवीदास, जयनारायण महतो, नरेश महतो, बिनोद महतो, बैजनाथ महतो, सूरज महतो, बीएंडके एसओपी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp