Nawaj Khan
Lohardaga: कुड़ू प्रखंड क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई बारिश ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश से सड़कें और पुल पुलिया अपनी पुरानी जमीनी हकीकत बयां करने लगीं. बता दें कि लोहरदगा जिला अंतर्गत कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरू पंचायत, चांपी और ग्राम पंचायत सलगी के लोगों को अपने जरूरी कामों के निपटारे के लिए प्रखंड मुख्यालय आवा-जाही करने में थोड़ी सी बारिश के बाद बड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. यहां पर बीते शनिवार को दोपहर बाद हुई बारिश ने सिस्टम निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी. यहां की सड़क शनिवार को हुई बारिश से पुराने दिनों को खुद बयां करने लगीं.
इस संदर्भ में क्षेत्र के भुक्तभोगी जनता जनार्दन का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जनता के सहुलियत के लिए बेहतर बने. इसे लेकर करोड़ों अरबों रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है. लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारियों और सड़क निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के मिलीभगत से सड़क का हाल पूर्व से भी बद्तर हो गई है. इन तीनों पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव वालों के मुताबिक में हल्की बारिश आने पर रोड का हाल बेहाल हो गया है. अभी रोड का निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ एवं पानी का जमाव हो गया है. इधर सुंदरू, चांपी और ग्राम पंचायत सलगी के ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक और संबंधित विभागीय अधिकारियों के ढूलमूल रवैया से आज हल्की बारिश होने पर जमीनी हकीकत को जनता के सामने पोल खोलकर रख दी है. इन पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में पूरी तरह से लीपापोती और अनियमितता बरती जा रही है यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश में ही विभाग और संवेदक के कार्यों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. गांव वालों के अनुसार मॉनसून के आगमन होने से अब हम लोगों को प्रखंड मुख्यालय आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें – कल से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
Leave a Reply