Ranchi: राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बदला. तेज आंधी के साथ राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की घटनाएं भी हुई. इस बदलाव से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी चलने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई थी.
इसे भी पढ़ें- न कोई घुसा था, न कोई घुसा है के बाद मोदी सरकार का एक और चीन प्रेम
मौसम में बदलाव होता रहेगा
इसमें पलामू समेत संताल परगना, कोल्हान तथा राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों के लिए यह चेतावनी दी गई. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव का सिलसिला आनेवाले दिनों में जारी रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस बदलाव से राज्य के अधिकांश जिलों में गर्मी का असर कम होगा. इस दौरान आंधी की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात होने की चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढ़ें- मूवमेंट ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच का तबादला, दीपक कुमार बने रांची सिटी DSP
केरल में तीन जून को दी दस्तक
मानसून आने तक अब राज्य में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी रहेगा. इससे अब प्रचंड गर्मी के आसार कम हो गए हैं. हालांकि मानसून ने केरल में 3 जून को दस्तक दे दी है. पूर्वानुमान की तिथि से यह दो दिन विलंब केरल पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार केरल में तीन को दस्तक देने के बाद भी इसके झारखंड पहुंचने में 13 से 15 दिनों का समय लगता है. केरल से मानसून को उत्तर की ओर बढ़ने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष : झारखंड में बढ़ी हरियाली, लेकिन रांची में पिछले तीन साल में कटे 80 हजार पेड़