Search

दिल्ली सरकार की तरह झारखंड सरकार भी स्कूलों का करेगी कायकल्प : डीडीसी

Adityapur : दिल्ली सरकार की तरह झारखंड सरकार भी सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प करने जा रही है. यहां के सरकारी स्कूल के बच्चों में असीम प्रतिभा है. आज इनका परफॉर्मेंस देखकर प्रतीत होता है कि इन्हें बेहतर सुविधाएं और माहौल की आवश्यकता है. यह बातें सरायकेला के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रवीण कुमार गागराई ने न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव सह प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में कही. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, पार्षद डॉ नथुनी सिंह, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके नंदी, इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद मोदी आदि मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य संध्या रानी प्रधान ने की। इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स

में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर
मुख्य अतिथि ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय का अवार्ड न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को मिलने और इस वर्ष शत-प्रतिशत रिजल्ट मैट्रिक परीक्षा 2021 में होने पर प्राचार्य राष्ट्रपति अवार्डी संध्यारानी प्रधान के अहम योगदान को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. स्कूली छात्र-छात्राओं ने संथाली गीत पर नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया. सम्मानित अतिथियों में शिक्षाविद एसडी प्रसाद, पूर्व प्राचार्य सत्यवती देवी, पूर्व सैनिक शरदेन्दू शेखर, उत्कल सम्मेलनी के आदित्यपुर शाखा अध्यक्ष रविन्द्र सतपथी, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संरक्षक संजीव सिंह उर्फ बबुआ, विनोद वार्ष्णेय, मारवाड़ी महिला मंच की संयुक्त सचिव सीमा अग्रवाल आदि मौजूद थे. अतिथियों को छात्रों द्वारा बनाई गए पेंटिंग, हस्तकला गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp