Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा बुलाई गई परिसीमन से संबंधित बैठक का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने परिसीमन के माध्यम से सिर्फ जनसंख्या के आधार पर विधानसभा या लोकसभा सीटों को सीमित करने पर सवाल उठाए हैं. झारखंड में जारी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में परिसीमन का मुद्दा उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें –रांची में पानी संकट: अब सतही जल से होगी आपूर्ति!
सीएम ने क्या किया है ट्वीट
तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री थिरु @mkstalin जी द्वारा आज परिसीमन से संबंधित मुद्दे को लेकर बुलायी गयी बैठक का मैं स्वागत करता हूँ।
परिसीमन सिर्फ जनसंख्या के आधार पर सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है। #FairDelimitation— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 22, 2025
हेमंत सोरेन ने ट्विट कर कहा है कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा आज परिसीमन से संबंधित मुद्दे को लेकर बुलायी गयी बैठक का मैं स्वागत करता हूं. परिसीमन सिर्फ जनसंख्या के आधार पर सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है.
इसे भी पढ़ें –सीएम आवास से बिरसा चौक तक पुलिस की कड़ी निगरानी, बंद का मिला-जुला असर